हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नूरपुर में किशन कपूर ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- पूरी तरह हताश है कांग्रेस पार्टी - बीजेपी प्रत्याशी

कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर चुनावी प्रचार के लिए नूरपुर पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

रोड शो के दौरान बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर.

By

Published : May 13, 2019, 11:42 PM IST

नूरपुर: इस बार का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक होने वाला है. जो चुनाव के सभा समीकरणों को बदल कर रख देगा. ये बात कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी किशन कपूर ने कही. बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर सोमवार को विधानसभा की विभिन्न पंचायतों का दौराकर नूरपुर के चौगान बस स्टैंड से न्याजपुर बस अड्डे तक रोड शो किया.

रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते किशन कपूर.

रोड शो के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किशन कपूर ने कहा कि आज पूरा भारत मोदी के नारे लगा रहा है. उन्होंने कहा कि वे दो महीनों से लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं, उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह हताश है और उन्हें अपनी हार साफ नजर आ रही है. अपने कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि वे लापरवाही ना बरतें, कार्यकर्ताओं को पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस वी राम सुब्रमण्यम संभालेंगे जिम्मेदारी!

बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर ने कहा कि नूरपुर विधानसभा में जितने भी कार्यक्रम हुए हैं वो चाहे महिला सम्मेलन हो, युवा मोर्चा का कार्यक्रम हो या फिर एससी मोर्चा का कार्यक्रम. सभी जगह उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details