धर्मशाला: लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी हो चुका है. भाजपा के प्रत्याशी किशन कपूर ने आज धर्मशाला में नामांकन भरा. किशन कपूर भाजपा से कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. नामांकन के दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार व सरवीण चौधरी व विधयाक मुल्क राज प्रेमी, विधानसभा उपाद्यक्ष हंसराज हंस, वह अन्य विधयाक मौजूद रहे.
BJP प्रत्याशी किशन कपूर ने भरा नामांकन, कांग्रेस पर भी जमकर बरसे - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
भाजपा के प्रत्याशी किशन कपूर ने आज धर्मशाला में नामांकन भरा. किशन कपूर भाजपा से कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं.
भाजपा नामंकन के बाद धर्मशाला स्थित दाढ़ी के मैदान में रैली करेगी. इस रैली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा के प्रदेश के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. किशन कपूर के नामांकन के बाद कहा कि भाजपा प्रचार प्रसार में बहुत आगे है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में इस बार इतिहास बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उधार के लोग लेकर मैदान में उतर रही है.
किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की जुबान फिसली हुई है और कांग्रेस के नेताओं ने जो 5 साल में अपशब्द भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहे हैं. चुनाव में उसी का उनको जबाव दिया जाएगा.