धर्मशाला: आईपीएच विभाग धर्मशाला की लाखों रुपये की लेनदारी लंबित पड़ी है. आम उपभोक्ताओं के पास जहां विभाग के 40 लाख रुपये फंसे हैं, वहीं सरकारी विभागों ने भी पेयजल बिलों की 15.40 लाख रुपये की राशि का भुगतान आईपीएच विभाग को नहीं किया है.
आलम ये है कि पिछले लगभग डेढ़ दशक से लंबित बिलों की राशि साल-दर-साल बढ़ती जा रही है. हालांकि, विभाग द्वारा समय-समय पर बिल जमा न करवाने वालों को नोटिस जारी किए जाते हैं, लेकिन नोटिस मिलने पर कुछ राशि का भुगतान करके सरकारी व निजी उपभोक्ता फिर से बिल राशि बढ़ाना शुरू कर देते हैं. विभाग का दावा है कि नोटिस के बावजूद लंबित राशि जमा न करवाने पर पेयजल कनेक्शन काटने की कार्रवाई अमल में लाई जाती है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस MLA विनय ने जयराम सरकार पर जड़े आरोप, बोले- BJP सिर्फ अपने ठेकेदारों को पहुंचा रही लाभ