हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट को लेकर विपक्ष की बयानबाजी पर उद्योग मंत्री का पलटवार, बोले- जैसी मानसिकता, वैसा ही बोलता है व्यक्ति

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही बयानबाजी पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने भी नेता विपक्ष पर पलटवार किया है. उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार की मानसिकता होती है, उसी प्रकार से व्यक्ति बोलता है.

bikram thakur on congress in himachal

By

Published : Nov 1, 2019, 8:00 PM IST

धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही बयानबाजी पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने भी नेता विपक्ष पर पलटवार किया है. उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार की मानसिकता होती है, उसी प्रकार से व्यक्ति बोलता है. जो कुछ नहीं कह सकता, वो बोल ही सकता है. यह बात उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही.

बता दें कि उद्योग मंत्री धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बोल रहे थे. उद्योग मंत्री ने कहा कि आज से पहले इस तरह की इन्वेस्टर्स मीट प्रदेश में पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष बताएं कि वो 5 साल तक उद्योग मंत्री रहे, प्रदेश के विकास में उनकी क्या कंट्रीब्यूशन रही है. आज सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश को नया विजन दिया है. इसके चलते प्रदेश में इतना बड़ा इवेंट हो रहा है, जिसके अच्छे परिणाम आएंगे.

वीडियो

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे नेता है, पीएम जहां भी जाते हैं, उस क्षेत्र का पूरी तरह से विकास हो जाता है. उन्होंने कहा कि पीएम अब धर्मशाला में आशीर्वाद देने आ रहे हैं और यहां इन्वेस्टर्स मीट से क्षेत्र के विकास में चार चांद लगेंगे. धर्मशाला में इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि आज यहां व्यक्तिगत रूप से तैयारियां देखने आया हूं, लगभग दो-तीन दिन के भीतर आपको आयोजन स्थल का पूरा स्वरूप नजर आएगा.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में हो रही इन्वेस्टर्स मीट में PM मोदी रहेंगे मौजूद, प्रशासन कर रहा तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details