कांगड़ा: जिला के परागपुर विधान सभा क्षेत्र के अप्पर भलवाल और नारी में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जनता को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्मित तीन नई पंचायतों नारी, अप्पर भलवाल एवं दोदू राजपूतां के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सरकार द्वारा इन नई पंचायतों में अगले 5 वर्षों में कम से कम 50 लाख रूपये प्रति पंचायत खर्च किए जाएगें.
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित है. सरकार द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र की चिंता करते हुए कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिनसे प्रदेश के लाखों लोग किसी न किसी रूप में लाभांवित हो रहे हैं. उन्होंने उपस्थित जनता से आग्रह किया कि वह घरों में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु जागरुक करें और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं.
उद्योग मंत्री ने कहा कि आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिसके निर्माण या सुधारीकरण कार्य आज ना चल रहा हो. उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में आज उन क्षेत्रों में भी सड़कें बनाई जा रही हैं, जहां कई पीढ़ियां सड़क की प्रतीक्षा में गुजर गंई. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि नंगल चौक से जम्बल तक सड़क के निर्माण के लिए 85 लाख के टेंडर हो गए हैं और कई स्थानों पर कार्य भी शुरु हो चुका है.