ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी के गरली बाजार में फर्जी ग्राहक बनकर आए दो बाइक सवार मनियारी व ऊन की दुकान से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए.
बुजुर्ग महिला दुकानदार कामना सूद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2 बाइक सवार दुकान पर आए और महिला को अकेला देखकर उससे बच्चों के रेडीमेड कपड़े दिखाने की मांग करने लगे. चोरों ने महिला को सामान दिखाने में उलझा लिया और इतने में लुटेरे दुकान में रखे बैग लेकर रफूचक्कर हो गए.
महिला ने बताया कि उक्त बैग में 10 हजार रुपए की नकदी, सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी टॉपस, एटीएम व आधार कार्ड सहित अन्य कागजात थे. इसके साथ ही लुटेरों ने महिला के एटीएम कार्ड से देहरा एटीएम जाकर 10 हजार रुपए निकाल लिए.