हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी ग्राहक बनकर दुकान में आए बाइक सवार, लाखों पर किया हाथ साफ - बच्चों के रैडीमेड कपड़ें

उपमंडल ज्वालामुखी के गरली बाजार में फर्जी ग्राहक बनकर आए दो बाइक सवार मनियारी व ऊन की दुकान से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए. महिला के बैग में 10 हजार रुपए की नकदी, सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी टॉपस, एटीएम व आधार कार्ड सहित अन्य कागजात थे.

jawalamukhi galley market
फर्जी ग्राहक बनकर दुकान में आए बाइक सवार.

By

Published : Jan 25, 2020, 9:34 AM IST

ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी के गरली बाजार में फर्जी ग्राहक बनकर आए दो बाइक सवार मनियारी व ऊन की दुकान से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए.

बुजुर्ग महिला दुकानदार कामना सूद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2 बाइक सवार दुकान पर आए और महिला को अकेला देखकर उससे बच्चों के रेडीमेड कपड़े दिखाने की मांग करने लगे. चोरों ने महिला को सामान दिखाने में उलझा लिया और इतने में लुटेरे दुकान में रखे बैग लेकर रफूचक्कर हो गए.

महिला ने बताया कि उक्त बैग में 10 हजार रुपए की नकदी, सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी टॉपस, एटीएम व आधार कार्ड सहित अन्य कागजात थे. इसके साथ ही लुटेरों ने महिला के एटीएम कार्ड से देहरा एटीएम जाकर 10 हजार रुपए निकाल लिए.

बुजुर्ग महिला को इस बात की जानकारी फोन पर आए पैसे निकलने के मैसेज से मिली. पीड़ित महिला ने रक्कड़ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें: MSME विकास संस्थान सोलन ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, 40 उद्यमियों ने लिया भाग

रक्कड़ थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि देहरा में लुटेरों की पैसे निकालते वक्त सीसीटीवी कैमरे फुटैज लेकर जल्द ही आरोपी को गिरप्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details