हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जाको राखे साइयां... दो बसों के बीच फंसा बाइक सवार, बड़ा हादसा होने से टला - Bike rider trapped in two buses in Kangra

कांगड़ा जिले में पुरानी कहावत जाको राखे साइयां मार सके न कोई एक बार फिर उस समय चरितार्थ हो गई जब दो बसों के बीच एक बाइक सवार फंस गया. हालांकि बस चालकों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.

Bike rider trapped in two buses in Kangra, photo goes viral
दो बसों के बीच फंसे बाइक सवार को आई मामूली चोट,फोटा वायरल

By

Published : Jan 14, 2020, 1:01 PM IST

ज्वालामुखी: जाको राखे साइयां मार सके न कोई, यह कहावत गांव बढलठोर बाजार में उस समय सच हुई जब एक बाइक सवार 2 बसों के बीच फंस गया.बाइक सवार बाल-बाल बच गया. सुबह के समय एक बस डाडासीबा से ढलियारा की ओर जा रही थी. दूसरी बस देहरा से डाडासीबा की तरफ जा रही थी.इस दौरान बढलठोर बस स्टैंड पर एक बाइक चालक ने थोड़ी सी जगह देखकर दोनों बसों के बीच से बाइक निकालने की कोशिश की.

युवक दोनों बसों के बीच फंस गया. हालांकि बस चालकों ने सूझबूझ दिखाकर ब्रेक लगा दी और एक बड़ा हादसा होने से टाल गया. दोनों बसों के बीच फंसी बाइक का फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. हालांकि मामूली सी चोट इस दौरान बाइक सवार को आई है. वहीं कोई मामला पुलिस थाने में दर्ज भी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: कौन होगा प्रदेश में बीजेपी का नया मुखिया? नए के साथ राजनीति के ये पुराने खिलाड़ी भी रेस में

ABOUT THE AUTHOR

...view details