धर्मशाला: प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर शनिवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियों ने जनता का दिल जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
धर्मशाला उपचुनाव: 'सरकार की नाक' के नीचे बीजेपी की बाइक रैली में उड़ी नियमों की धज्जियां - धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र
धर्मशाला विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान धर्मशाला में बाइक रैली का आयोजन कर युवाओं ने ट्रैफिक का जमकर उल्लंघन किया.
बीजेपी ने किया धर्मशाला में रोड शो
शनिवार को भाजपा ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली का आयोजन कर रोड शो निकाला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने युवा मोर्चा की बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, इस मौके पर भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस बाइक रैली के दौरान युवाओं ने नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई. भाजपा की बाइक रैली में युवाओं ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर ड्राइविंग की. इस रैली के दौरान कुछ युवा बिना हेलमेट के ड्राइविंग कर रहे थे.