कांगड़ाः जिला के ज्वाली विधानसभा की पंचायत जखाड़ा में एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है. रविवार को स्थानीय लोगों ने जखाड़ा में बिना नंबर बाइक देखी तो मामले की जानकारी तुरंत पंचायत प्रधान परस राम ने पुलिस थाना ज्वाली को दी.
सुनसान इलाके में मिली बिना नंबर प्लेट की बाइक, पुलिस ने किया मामला दर्ज - bike found in kangra
कांगड़ा के ज्वाली में एक सुनसान इलाके में बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी.
सुनसान इलाके में मिली बिना नंबर प्लेट की बाईक
बता दें कि वीरान इलाके में मिली बिना नंबर प्लेट की बाइक किसने खड़ी की बाइक इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले साथ लगते नूरपुर विधनसभा क्षेत्र से कीफी बाइक चोरी होने की खबरें आई थी. इसलिए लोगों को लगा की मौके पर मिली बाईक भी कहीं चोरी की तो नहीं है.
एसएचओ जवाली निर्मल सिंह थिंड ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच बाइक को कब्जे में लेकर और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Last Updated : Sep 23, 2019, 6:17 PM IST