पालमपुर: कोरोना वायरस के कारण एहतियातन शक्तिपीठों को बंद करने के निर्देश के बीच दोपहर बाद से बैजनाथ के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. हालांकि इन मंदिरों में ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई है, लेकिन एहतिहात के तौर पर प्रशासन की ओर से सभी मंदिरों के कपाट बंद करने का निर्णय लिया गया है.
मंदिर में पहले की तरह पुजारी तीन पहर आरती व श्रृंगार करते रहेंगे. इस दौरान किसी भी श्रृद्धालु को मंदिर के अंदर जाने पर प्रतिबंध रहेगा. मंदिर प्रशासन ने मुख्य कपाट बंद कर दिए हैं. इसके बाद किसी भी श्रृद्धालु को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. वहीं, बैजनाथ में एकमात्र गुरुद्वारे को भी संगत के लिए बंद करवा दिया गया है.