130 डॉलर प्रति बैरल हुई कच्चे तेल की कीमत, महंगा होगा पेट्रोल-डीजल !
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में आग लग गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में रेकॉर्ड इजाफा हुआ है. कच्चे तेल की कीमत में 10 डॉलर प्रति बैरल से अधिक का उछाल आया है. रूस पर यूरोपीय यूनियन और नाटो देशों के प्रतिबंध के कारण क्रूड ऑयल की कीमत और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
यूक्रेन में 11 दिनों की जंग के बाद रूसी फौज का यूक्रेन में सीजफायर की घोषणा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू हुआ था. 11 दिनों की भयानक गोलाबारी के बाद युद्ध के 12वें दिन रूस की सेना ने यूक्रेन के साथ संघर्षविराम का ऐलान किया है. बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कई हजार रूसी लोगों के मारे जाने का दावा किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
जयराम कैबिनेट की बैठक जारी, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा संभव
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक ( jairam cabinet meeting) शुरू हो गई है. कैबिनेट बैठक, विधानसभा के मीटिंग रूम में हो रही है. बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं, वहीं इस दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने वाली है. बता दें कि दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने वाली है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: पांचवी सांस्कृतिक संध्या में कुलदीप शर्मा ने लगाया पहाड़ी नाटियों तड़का, थिरके शिक्षा मंत्री
जिला मंडी में चल रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवी संस्कृतिक संध्या में पहाड़ी हिमाचली कलाकार कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी नाटियों का खूब तड़का (mandi international shivratri festival) लगाया. जिससे कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रुप में शामिल शिक्षा मंत्री भी खुद को थिरकाने से नहीं रोक पाए और जमकर नाटी (Minister Education in shivratri festival) की. वहीं सांस्कृतिक संध्या में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया था. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Rape case in Shimla: शिमला में स्कूल से घर जा रही नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
शिमला में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने (Rape case in Shimla) आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
इस वर्ष 107 पशु चिकित्सकों के पद भरेगी सरकार: वीरेंद्र कंवर
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. जीसी नेगी कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज में 50 स्नातकों के लिए रविवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने (Minister Virendra Kanwar) वैज्ञानिकों और छात्रों से किसान समुदाय और समाज की पूर्ण समर्पण के साथ सेवा करने का आह्वान किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
विक्रमादित्य के खलड़ी वाले बयान पर राकेश पठानिया का पलटवार, जमकर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे एवं विधायक विक्रमादित्य सिंह और वन मंत्री राकेश पठानिया सदन में भिड़ गए. सदन में शनिवार को विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री राकेश पठानिया को अपनी खलड़ी (स्थायीय भाषा में 'चमड़ी' SKin को खलड़ी कहा जाता है) में रहने की नसीहत दे डाली. इस पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कोई किसी से नहीं डरता है. अभी आप पैदा ही हुए हैं और समझाने लगे हैं. यहां भी कोई नहीं डरता, आप भी खलड़ी (खाल)में रहें. इससे सदन के माहौल में तल्खी आ गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...
प्रदेश का बजट हिमाचल की आम जनता के कल्याण का बजट: राजीव सैजल
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश के लिए पेश किए गए बजट के संदर्भ में आज रविवार को वर्चुअल जनसंवाद किया (Jairam samvad program in solan) गया. जिसके तहत सोलन जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों सहित सभी 240 ग्राम पंचायतों में पूर्ण तन्मयता एवं रूचि के साथ जनसंवाद को सुना गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणु में उपस्थित (Rajiv Saizal on himachal budget) रहे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बथार गांव की जनता ने विधायक को जल्द सड़क बनाने का दिया अल्टीमेटम, आंदोलन की दी चेतावनी
मंडी के उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत भंथल के तहत बथार गांव तक सड़क सुविधा न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (road problem in Bathar Village) है. ऐसे में गुस्साए लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय विधायक से मुलाकात की और जल्द कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम (Bathar Villagers meet MLA Hiralal) दिया. साथ ही मांग जल्द पूरी न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Rape case in Shimla: शिमला में स्कूल से घर जा रही नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
शिमला में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने (Rape case in Shimla) आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें:हिमाचल की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इन डेस्टिनेशन को जरूर करें एक्सप्लोर