हिमाचल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कांगड़ा:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को हिमाचल पहुंची. कांगड़ा जिले के इंदौरा में ये यात्रा मानसर पहुंची तो हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने यात्रा का स्वागत किया. इंदौरा के घटोटा गांव में यात्रा के पंजाब से हिमाचल पहुंचने पर राहुल गांधी की मौजूदगी में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को तिरंगा सौंपा. यहां आयोजित कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सुक्खू और राहुल गांधी का संबोधन भी हुआ और फिर धुंध की चादर के बीच राहुल गांधी की हिमाचल में 24 किलोमीटर की यात्रा शुरू हुई.
सर्दी का सितम और राहुल गांधी की सफेद टी शर्ट- हिमाचल प्रदेश में भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी अपनी उसी सफेद टीशर्ट में नजर आए. जिसपर बीजेपी निशाना साध रही है. हिमाचल में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमाचल के मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस के तमाम नेता जैकेट और स्वेटर में नजर आए, लेकिन राहुल गांधी अपनी सफेद टीशर्ट में ही आगे बढ़ते रहे.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रतिभा सिंह और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू. सुक्खू ने राहुल को दिया जीत का श्रेय-अपने संबोधन के दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया और इसके लिए राहुल गांधी का शुक्रिया किया. सुक्खू ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत का श्रेय राहुल गांधी को देते हुए कहा कि राहुल गांधी की सच्चाई और नीतियों के कारण बीजेपी की हार हुई और राहुल सच की लड़ाई लड़ रहे हैं.
नफरत, हिंसा और डर फलाते हैं RSS-BJP-अपने संबोधन में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में हिंसा, डर और नफरत फैलाते हैं. जिसके खिलाफ हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. हमें संसद में मुद्दे नहीं उठाने देते, हमारी आवाज को दबाया जाता है. मीडिया से लेकर अन्य संस्थाओं पर भी बीजेपी और आरएसएस का दबाव है.
महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे- राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं. लेकिन केंद्र सरकार का इनसे कोई सरोकार नहीं है. केंद्र सरकार की नीतियां देश के युवा, बेरोजगार, किसान या जनता के लिए नहीं बल्कि गिने-चुने अरबपतियों के लिए बनाए जाते हैं. नोटबंदी से लेकर जीएसटी और किसान बिल का फैसला इसकी बानगी है.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रतिभा सिंह और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.
30 जनवरी को यात्रा का समापन- गौरतलब है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस भारत जोड़ो यात्रा को पहले हिमाचल से नहीं गुजरना था. लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यात्रा का रूट बदला गया और सिर्फ एक दिन के लिए ये यात्रा हिमाचल में पहुंची. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल के लिए ये बहुत कम वक्त था लेकिन हमारा लक्ष्य है कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के दिन श्रीनगर में यात्रा का समापन हो. हिमाचल के बाद बुधवार शाम को यात्रा फिर से पंजाब पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें : सुखविंदर सरकार ने बनाए सीपीएस के रूल्ज ऑफ बिजनेस, अब मंत्री से पहले सीपीएस को जाएगी फाइल