हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीड़-बिलिंग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, 5.12 करोड़ रुपये मंजूर - बीड़-बिलिंग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. 'नई मंजिल नई राहें' योजना के तहत 5 करोड़ 12 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है .

beed-billing will be developed as a tourist destination
बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट की बढे़गी खूबसूरती

By

Published : Feb 26, 2020, 2:58 PM IST

धर्मशाला:दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. 'नई मंजिल नई राहें' योजना के तहत 5 करोड़ 12 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है . इसके तहत बीड-बिलिंग में एंट्री गेट ,पार्किंग व टेक ऑफ साइट को विकसित करने का काम किया जाएगा.

वहीं, पर्यटन को बेहतर करने के लिए सरकार की तरफ से दोबारा यह प्रयास किए जा रहे हैं. पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले और पर्यटक प्रदेश ज्यादा से ज्यादा आ सके. पर्यटन अधिकारी कांगड़ा सुनैना शर्मा ने बताया हिमाचल में केंद्र सरकार की योजना 'नई मंजिल नई राहें' योजना के तहत 3 पर्यटन क्षेत्रों को विकसित किया जाना है.
इसमे एक बीड- बिलिंग भी है .

वीडियो

इसके लिए सरकार ने 5 करोड़ 12 लाख रुपये स्वीकृत किया है. जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा. इसके अलावा 92 लाख रुपये की अलग से पेयजल स्किम की भी स्वीकृति दी गई है. इस पेयजल योजना के चालू होने से बीड़ बिलिंग में लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

kangra news

ABOUT THE AUTHOR

...view details