हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भालू ने युवती पर किया जानलेवा हमला, टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर - himachal pradesh news

धर्मशाला में रविवार को जोगीबाड़ा रोड पर भालू ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

photo
फोटो

By

Published : May 23, 2021, 2:15 PM IST

धर्मशाला: मैक्लोडगंज के साथ लगते जोगीबाड़ा रोड पर रविवार को सुबह के समय में 28 वर्षीय युवती पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में युवती को गंभीर चोट लगी है. आसपास मौजूद लोगों ने युवती को भालू के चंगुल से बचाया.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती को इलाज के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

डॉक्टरों ने बताया कि युवती अब ठीक है. उसकी जान खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने कहा कि अगर युवती को समय रहते टांडा अस्पताल न पहुंचाया होता तो उसको बचा पाना मुश्किल होता.

वन विभाग ने शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार भालू लोगों पर हमला कर चुका है. इस बात की शिकायत स्थानीय निवासियों ने वन विभाग के डीएफओ से भी की थी, लेकिन शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-सफाई कर्मियों के जज्बे को सलाम, जान की परवाह किए बगैर कर रहे संक्रमित शवों का दाह संस्‍कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details