धर्मशाला: मैक्लोडगंज के साथ लगते जोगीबाड़ा रोड पर रविवार को सुबह के समय में 28 वर्षीय युवती पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में युवती को गंभीर चोट लगी है. आसपास मौजूद लोगों ने युवती को भालू के चंगुल से बचाया.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती को इलाज के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
डॉक्टरों ने बताया कि युवती अब ठीक है. उसकी जान खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने कहा कि अगर युवती को समय रहते टांडा अस्पताल न पहुंचाया होता तो उसको बचा पाना मुश्किल होता.
वन विभाग ने शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार भालू लोगों पर हमला कर चुका है. इस बात की शिकायत स्थानीय निवासियों ने वन विभाग के डीएफओ से भी की थी, लेकिन शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-सफाई कर्मियों के जज्बे को सलाम, जान की परवाह किए बगैर कर रहे संक्रमित शवों का दाह संस्कार