हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर उमड़े श्रद्धालु, भक्तों ने मां के दरबार में नवाया शीश - Basant Panchami of Gupt Navratri

विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रि और बसंत पंचमी धूम धाम से मनाई गई. इस खास मौके पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

Jwalamukhi temple
ज्वालामुखी मंदिर में धूम-धाम से मनाई गुप्त नवरात्रों की बसंत पंचमी

By

Published : Jan 30, 2020, 5:55 PM IST

ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रि की बसंत पंचमी बड़ी धूम धाम से मनाई गई. इस मौके पर शिवालय मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धलुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया.

वहीं, पुजारी अविनेदर शर्मा ने बताया की गुप्त नवरात्रि में ज्वाला मां का विशेष पूजन किया जाता है. इस पर्व पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन का विशेष महत्व होता है. इस दिन लोग मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर ज्ञान प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं.

वीडियो.

अविनेंद्र शर्मा ने कहा कि इस पर्व पर पीले रंग के वस्त्र का विशेष महत्व माना जाता है. इन नवरात्रि में जो भी भक्त मां का पूजन करता है उन पर मां हमेशा कृपा बनाए रखती हैं.

ऐसे मनाएं वसंत पंचमी

  • पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए
  • पीले रंग के फूलों से मां सरस्वती की पूजा करें
  • देवी पर पीली बूंदी चढ़ाएं, मां को बूंदी का प्रसाद प्रिय है
  • सरस्वती मां के पूजन में पाठ्यसामग्री भी चढ़ाएं, इससे बुद्धि में वृद्धि होती है
  • पूजा में चंदन के तिलक का प्रयोग करें, दूसरों को भी लगाएं
  • घर में पीले मीठे चावल प्रसाद के रूप में बनाएं
  • गुरु का सम्मान करें

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर रहा कृतज्ञ राष्ट्र, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details