ज्वालामुखी: कांगड़ा जिले के ज्वालाजी में ईद-उल-अजहा का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की और अमन शांति की दुआएं मांगी.
वहीं ज्वालामुखी टिहरी रोड पर भी अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.