कांगड़ा: ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में सावन माह के पहले सोमवार को पूजा अर्चना और हवन करवाया गया. कोरोना वायरस के चलते इस साल भोलेनाथ के भक्त मंदिर में अपने भगवाने के दर्शन नहीं कर पाए. ऐसा पहली बार हुआ है, जब सावन के महीने में बैजनाथ मंदिर सूना पड़ा हो.
मंदिर न्यास द्वारा शिव भक्तों को भगवान भोले के दर्शन लाइव करवाए गए. वहीं, खीर गंगा घाट में भी पुलिस का पहरा होने से श्रद्धालु बिना स्नान किए लौट गए. प्रशासन की तरफ से वहां पर किसी को भी स्नान करने की अनुमति नहीं दी गई. मंदिर न्यास की तरफ से सोमवार को सुबह और दोपहर को मंदिर की लाइव आरती दिखाई गई.
गौरतलब है कि सावन महीने के सोमवार का भक्त बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे. इस पविक्ष महीने में शिव मंदिर बैजनाथ में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ा करती थी, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी शिवालय सुने पड़े हुए हैं.मन्दिर को इस बार विशेष तौर पर पहले की तरह सजाया भी नहीं गया है. इस साल शिव भक्त चाहकर भी मन्दिरों में भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर पाए. वहीं, सावन माह में लगने वाले मेलों का आयोजन न होने से व्यापारी वर्ग में भी मायूसी देखने को मिल रही है.