बैजनाथ: प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से किसानों-बागवानों के संघर्ष और पंचायती राज संस्थाओं, पंचायत प्रतिनिधियों को अधिक अधिकार देने के समर्थन में शिमला से 28 दिसंबर को शुरू की गई पदयात्रा आज राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर और सह संयोजक सुमित खन्ना की अगुवाई में बैजनाथ पहुंची.
बैजनाथ कांग्रेस ने किया स्वागत
बैजनाथ कांग्रेस ने पदयात्रा का स्वागत किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक किशोरी लाल, बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पदयात्रा में भाग लिया. बता दें की राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश 28 दिसंबर से कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शिमला से धर्मशाला तक की पदयात्रा पर निकला है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा
मंगलवार को बैजनाथ पहुंचे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि सभी इस पदयात्रा में शामिल होकर किसानों के खिलाफ रची जा रही साजिश के खिलाफ खड़ें हो जाएं और तीन काले कानूनों का विरोध करें.