बैजनाथ/कांगड़ा:शनिवार को विधायक मुलखराज प्रेमी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान विधायक मुलखराज प्रेमी ने विपक्ष की तरफ से बार बार की जा रही टिप्पणी पर कहा पिछले 25 सालों से बंद पड़ी कुहलों की अब उन नेताओं को याद आने लगी है. अपने कार्यकाल में तो वह कुछ न कर पाए, लेकिन अब बैजनाथ में अरबों रुपयों की लागत से विकास कार्य गति पर हैं, तब यह नेता भी जाग गए.
मुल्खराज प्रेमी ने कहा कि आज जलशक्ति विभाग पानी की स्कीमों पर एक अरब 10 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. कूहलों का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. विधायक मुलख राज प्रेमी ने कहा कि जब विधायक बने उस समय विभाग के पास एक पाइप तक भी नही थी, लेकिन आज दो साल के के कार्यकाल में 145 किलोमीटर पानी की पाइपें बिछाई जा चुकी हैं. इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,जलशक्ति मंत्री महिंद्र सिंह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज बैजनाथ बाजार में सालों से पुराने बिजली के खंभों को उखाड़ कर उनकी जगह नए खंभे लगाए हैं , ताकि जाम से लोगों को परेशान ना हो.