कांगड़ा: जिला में बैजनाथ विधायक मुल्क राज प्रेमी ने विकास खंड सभागार में सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस दौरान विधायक ने बैठक में मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे बैजनाथ में विकासकार्यों को गति दें.
बैजनाथ विधायक मुल्क राज प्रेमी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से बैजनाथ हलके में करोड़ों रुपयों का बजट दिया गया है और इस बजट का लाभ धरातल पर लोगों को मिले. इसके लिए सभी को अपने अपने कामों में गति देनी होगी. प्रेमी ने कहा कि बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत में बन रहे रास्तों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि विभाग अपने अपने कार्यों की रिपोर्ट जल्द ही उन्हें दें.
विधायक ने कहा कि बैजनाथ शिव मंदिर के पास स्थित खीरगंगा घाट और तत्वानी उनकी प्राथमिकता में है और जल्द ही इस घाट को भव्य स्वरूप दिया जाएगा. इसके अलावा बेसहारा पशुओं को लेकरी जल्द ही एक बड़ी गौशाला का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने पशुपालन और रेवन्यू विभाग को जमीन चिन्हित करने को कहा. विधायक ने कहा कि किसानों की फसलों से हुए नुकसान को लेकर जल्द ही मुआवजा दिया जाए.