बैजनाथ: ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के पास स्थित खीर गंगा घाट जल्द ही नए रूप में नजर आएगा. इसको लेकर विधायक मुलखराज प्रेमी ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया. विधायक मुलखराज प्रेमी ने सभी अधिकारियों के साथ खीर गंगा घाट को हरिद्वार में हरकी पैड़ी की तरह संवारने, सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं के रहने के लिए सराय व मंदिर पहुंचने के लिए लिफ्ट का निर्माण करने का प्रपोजल व एस्टीमेट बनाने के लिए निर्देश दिए.
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि खीर गंगा घाट हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिससे आसपास के क्षेत्रों में पूजा-अर्चना व अस्थियों का विसर्जन करने के लिए यहां आने वाले लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सके. इसके लिए यहां एक सराय, सुंदर घाट और मंदिर जाने के लिए लिफ्ट का निर्माण किया जाएगा.