हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Baijnath Assembly Seat: क्या मुलख राज इस बार बैजनाथ विधानसभा सीट बचाने में रहेंगे कामयाब या किशोरी लाल पलटेंगे बाजी? - Baijnath BJP candidate Mulakh Raj

हिमाचल के 68 विधानसभा सीटों में से कांगड़ा जिले में ही 15 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में राजनीतिक दल कांगड़ा जिले को साधने का हर संभव प्रयास करते हैं. राजनीतिक दलों के लिए कांगड़ा जिले की सभी सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं. वहीं, सूबे में सियासत की दृष्टि से बैजनाथ विधानसभा सीट भी महत्वपूर्ण है. बैजनाथ विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है. इस साल यहां 6 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. आखिर बैजनाथ की सीट पर इस बार किस प्रत्याशी की जीत हो रही है, यह तो 8 दिसंबर को मतगणना के दिन ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन फिलहाल सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Kishsori Lal vs Mulakh Raj in Baijnath) (Himachal Pradesh elections result 2022)

Baijnath Assembly Constituency profile
बैजनाथ विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण

By

Published : Nov 29, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 6:47 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा: कहते हैं हिमाचल में सत्ता की राह कांगड़ा जिले से होकर निकलता है. ऐसे में जिले की सभी 15 विधानसभा सीटें राजनीतिक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटों में से बैजनाथ 20वीं विधानसभा सीट है. बैजनाथ विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है. बैजनाथ विधानसभा सीट से 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी मुलख राज ने कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल को हरा कर अपनी जीत दर्ज की थी. इस बार के विधानसभा चुनावों में भी सीधा मुकाबला इन दोनों के बीच में ही देखने को मिल रहा है. आखिर इस बार मुलख राज अपनी जीत बरकरार रख पाएंगे या कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल उनके विजयी रथ को रोकने में कामयाबी हासिल करते हैं यह तो 8 दिसंबर को मतगणना के दिन ही पता चल पाएगा. (Kishsori Lal vs Mulakh Raj in Baijnath)

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:कांगड़ा जिले में इस साल 71.68 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, साल 2017 में कांगड़ा जिले में 71.88 यानी 2022 में 2017 के मुकाबले कम मतदान हुआ है. इस साल .20 फीसदी कम मतदान हुआ है. वहीं, 2017 में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में 64.92 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस साल 63.46 फीसदी मतदान हुआ है. ऐसे में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले 2022 में 1.46 फीसदी कम मतदान हुआ है. इसमें से 26029 पुरष व 30991 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. इसी के साथ एक थर्ड जेंडर ने भी अपने मत अधिकार का प्रयोग किया है. (Voting percentage in Baijnath Assembly Constituency)

बैजनाथ विधानसभा सीट पर प्रत्याशी: बैजनाथ विधानसभा सीट भी एससी के लिए आरक्षित है. यहां से 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से कांग्रेस से किशोरी लाल, भाजपा से मुलख राज, बसपा से अजय कुमार, आम आदमी पार्टी से प्रमोद चंद, स्वाभिमान पार्टी से विशेष और गुरदास राम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी जंग में खड़े हैं. दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव से पहले जोर शोर से अपना अपना चुनाव प्रचार किया था अब देखना यह होगा कि 8 दिसंबर को इस क्षेत्र की जनता किस प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा सजाती है. (Congress and BJP candidates in Baijnath)

कौन हैं बैजनाथ से बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज: बैजनाथ विधानसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. भाजपा से मुलख राज यहां से विधायक है. वर्ष 2017 के हुए विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने मुलख राज को टिकट दिया था और इस मर्तबा भी भाजपा हाई कमान ने इन्हीं के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी डाली है. वहीं, मुलख राज ने भी चुनावों से पहले जोर शोर से अपना चुनाव प्रचार किया था. मुलख राज के पास करीब 89 लाख 56 हजार की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 27 लाख 33 हजार की देनदारी है. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार मुलख राज के खिलाफ अभी तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है. इन्होंने मैट्रिक तक पढ़ाई की है. (Baijnath BJP candidate Mulakh Raj)

बैजनाथ से बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज.

कौन हैं बैजनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल: बैजनाथ में किशोरी लाल कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं. इस बार मुलख राज के खिलाफ कांग्रेस ने किशोरी लाल को चुनावी मैदान में उतारा है. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार किशोली लाल के खिलाफ भी अब तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है. इनके पास करीब 4 करोड़ 83 लाख 63 हजार की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 5 लाख 71 हजार की देनदारी है. किशोरी लाल भी मैट्रिक तक की पढ़ाई की है.

बैजनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल.
2017 में किशोरी लाल की हुई थी हार: बैजनाथ से कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल को वर्ष 2017 के हुए विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से इन्हें टिकट दिया है. वहीं, किशोरी लाल ने भी अपने चुनाव प्रसार में पूरा जोर लगा दिया था. (Baijnath Congress candidate Kishori Lal) (Himachal Pradesh Election 2022)

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे:वहीं, बात अगर इस क्षेत्र में मुद्दों की करें तो इस क्षेत्र में कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर राजनीतिक रोटियां सेकी जा चुकी है, लेकिन शहर में पेश आने वाली समस्याएं आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों कर कई बार विधायक से भी बात की लेकिन लोगों की मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. विधानसभा क्षेत्र के सुदूर इलाकों में सड़क की समस्या मुख्य चुनावी मुद्दा रहा. (Baijnath Assembly Constituency Issues)

वहीं, बात अगर चुनाव प्रचार की कि जाए तो दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ ही चुनाव प्रचार किया. वहीं, दोनों प्रत्याशी भी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है, लेकिन देखना यह होगा कि 8 दिसंबर को इस विधानसभा की जनता किस प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा सजाती है. (Himachal Pradesh elections result 2022)

ये भी पढ़ें:Nagrota Assembly Seat: आरएस बाली या अरुण कुमार कूका, कौन फहराएगा जीत का पताका?

ये भी पढ़ें:Jawalamukhi Assembly Seat: बीजेपी के प्रत्याशी बदलने का फैसला लाएगा रंग या कांग्रेस फहराएगी परचम?

Last Updated : Nov 29, 2022, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details