धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगती बागनी पंचायत को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) से बाहर करने की मांग बुलंद हो गई है. इसी कड़ी में पंचायत प्रधान ममता देवी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण डीसी कांगड़ा से मिलने धर्मशाला पहुंचे थे.
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के 75 फीसदी लोग किसान हैं और पंचायत में टीसीपी एक्ट लागू कर दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों को नक्शे पास करवाने व विद्युत मीटर लगवाने में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
पंचायत प्रधान ममता ने कहा कि अगर पंचायत को टीसीपी से बाहर नहीं किया गया तो ग्रामीणों के हितों को देखते हुए लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा.