हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली को हराकर हरियाणा ने चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम, 3-2 से दी मात - kangra latest news

35वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने तमिलनाडु को 3-2 से हराया, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने केरल को 3-2 से हराया. फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली को एक कड़े व रोचक मुकाबले में 3-2 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तमिलनाडु केरल की टीमें रही.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 23, 2021, 9:44 PM IST

कांगड़ा:35वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंगलवार को धर्मशाला के भारतीय खेल प्राधिकरण इंडोर स्टेडियम में टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले खेले गए.

पुरुष वर्ग में हरियाणा ने दिल्ली को 3-2 से हराया

पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने तमिलनाडु को 3-2 से हराया, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने केरल को 3-2 से हराया. फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली को एक कड़े व रोचक मुकाबले में 3-2 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तमिलनाडु केरल की टीमें रही.

महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल ने असम को 2-1 से हराया

महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 2-0 से हराया और दूसरे सेमीफाइनल में असम की टीम ने तमिलनाडु को 2-0 से हराया. फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने असम को 2-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तमिलनाडु व कर्नाटक की टीमें रही. इस प्रतियोगिता के पहले 2 दिनों में खेले गए मुकाबलों का पारितोषिक वितरण समारोह इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया.

मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए

वितरण समारोह में डॉ. सुरेश कुमार सोनी चेयरमैन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. इसके अतिरिक्त बुधवार को महिला व पुरूष एकल युगल और मिक्स मुकाबले खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः-तत्तापानी में वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की तैयारी में भी सरकार

ये भी पढ़ेंः-विज्ञान विषय के छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खुलेगा विश्वविद्यालय, जल्द जारी होगी अधिसूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details