हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नूरपुरः धरातल पर हिम ऊर्जा योजना फेल! समन्वय के आभाव से अंधेरे में डूबे हैं गांव - खंड विकास अधिकारी नूरपुर

सरकार की हिम ऊर्जा के तहत सोलर लाइटें खराब पड़ी हैं. इन सोलर लाइट्स के लिए लाए गए खंभे धूल फांक रहे हैं. इन्हें इंस्टॉल नहीं किया जा रहा. इस बारे में खंड विकास अधिकारी नूरपुर रोहित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास भी इस संबंध में के कई शिकायतें मिली हैं और यह समस्या लगभग हर पंचायत में है.

bad condition of solar lights in nurpu
ग्राउंड जीरो पर हिम ऊर्जा योजना फेल

By

Published : Apr 17, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 2:40 PM IST

नूरपुरःसरकार विकास कार्यों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन यह दावे हवा हवाई ही नजर आते है. या फिर यूं कहें कि उन्हें धरातल पर सही ढंग से अमलीजामा नहीं पहनाया जाता. ऐसी ही सरकार की एक योजना थी हिम ऊर्जा के तहत सोलर लाइट्स की. इसमें सरकार में प्रयास किया कि हर शहर और गांव को सफेद रोशनी से सरोबार करे, ताकि राहगीरों को अपने गली मोहल्लों में अंधेरे में भी आवाजाही के लिए दिक्कत का सामना न करना पड़े.

आज यह योजना उस तरह से सफल नहीं हो पाई जिस तरह की सोच लेकर सरकार ने इसे उतारा था. हिम ऊर्जा के तहत चलाई जा रही इस योजना में उपभोक्ताओं के दो-दो साल तक सोलर लाइट के लिए अप्लाई करने के बाद भी सोलर लाइट नहीं लग पा रही है.

वीडियो.

धूल फांक रहे सोलर लाइट खंबे

पंचायतों में जाकर देखा जाए, तो लंबे समय से इन सोलर लाइट के लिए लाए गए खंबे धूल फांक रहे हैं. इन्हें इंस्टॉल नहीं किया जा रहा. वहीं, अगर कहीं सोलर लाइट्स लगी हैं तो उनमें से कई लाइट्स बंद हैं. इसे लेकर उपभोक्ता कभी उपायुक्त कार्यालय तो कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया.

कई शिकायतें हुई हैं प्राप्त

वहीं, इस बारे में खंड विकास अधिकारी नूरपुर रोहित शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उनके पास भी इस संबंध में के कई शिकायतें मिली हैं और यह समस्या लगभग हर पंचायत में है. उन्होंने कहा कि इस बारे में वे जिला प्रशासन को भी पत्राचार के माध्यम से इस समस्या से अवगत करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी शिकायत है, तो वे उनके कार्यालय में आकर उनसे संपर्क करे ताकि वो आगामी कार्रवाई अमल में ला सकें.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर

Last Updated : Apr 17, 2021, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details