धर्मशाला: सूचना एवं जन संपर्क विभाग नें वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया है. इसी कड़ी में आज धौलाधार सांस्कृतिक कला मंच ने समूह गीतों के माध्यम से धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के झियोल और रक्कड़ के साथ सुलह के पनापर में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
गृहिणी सुविधा योजना की दी जानकारी
इस अवसर पर झियोल में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की जानकारी लोगों की दी गई. जिसमें बताया गया कि योजना के तहत पात्र परिवारों को लगभग 3500 रुपए मूल्य के पैकेज निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं तथा अब तक 2 लाख 91 हजार महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं.इस वर्ष जो भी नया परिवार, जिसके पास एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं हैं, बह इस योजना के पात्र होंगे.
पढ़ें- कैबिनेट बैठक जारी, नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने के फैसले पर लग सकती है मुहर
40 लाख तक के ऋण पर वर्ष के लिए 5 प्रतिशत उपदान