मंडी: कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश में घरेलू हिंसा (domestic violence in himachal pradesh) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महिलाओं को जागरूक करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (Himachal Pradesh State Commission for Women) ने बुधवार को कागड़ा जिले में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से सभी को जानकारी दी गई. इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर डेजी ठाकुर (Himachal Women Commission President Dr Daisy Thakur) विशेष रूप से मौजूद रहीं.
कार्यशाला में डेजी ठाकुर ने कहा कि घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए परिवारों के मध्य अधिक सामंजस्य और पारिवारिक मूल्यों में विश्वास आवश्यक है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के उत्थान के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण, संरक्षण बहुत आवश्यक है. घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, लैंगिक हिंसा से सुरक्षा प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि अधिनियम के लागू होने के पश्चात महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई है.
डेजी ठाकुर ने बताया कि एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में वन स्टॉप सेंटर (सखी) प्रत्येक जिला में स्थापित किए गए हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 महिलाओं को हर प्रकार के उत्पीड़न से संरक्षण प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं अपने विरूद्ध हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाती हैं, जिसके लिए उन्हें और अधिक जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा के अधिकतर मामले आपसी बातचीत से सुलझाए जा सकते हैं.