धर्मशाला:इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) पायलट प्रोजेक्ट का ट्रायल धर्मशाला में शुरू हो गया है. इसके चलते यातायात नियमों की अवहेलना करने पर ई चालान पोर्टल से डाक्यूमेंट और एविडेंस के साथ ऑटोमेटिक चालान काटा जाएगा.
बता दें कि प्रोजेक्ट के तहत जिला पुलिस हर वाहन चालक का डॉटा मॉनिटर कर रही है और शहर के कुछ स्थानों पर अच्छी क्वालिटी के कैमरे भी लगाए गए हैं. वहीं, अगर प्रोजेक्ट सफल होता है तो कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
कांगड़ा एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि एक सप्ताह के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ट्रैक करने की जानकारी शेयर की जाएगी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला शहर की स्पीड लिमिट 30 किलोमीट प्रति घंटा है, लेकिन इससे अधिक स्पीड में वाहन चलाने पर चालान कटा जाएगा.
विमुक्त रंजन ने बताया कि धर्मशाला में आईटीएमएस के पायलट प्रोजेक्ट का ट्रायल शुरू हो गया है. सभी वाहन चालकों का डॉटा मॉनिटर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और ओवरस्पीड के ऑटोमेटिक चालान काटे जाएंगे.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने एजुकेशन टास्क फोर्स गठन की रखी मांग, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंपा ज्ञापन