हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राखियों से सजे ज्वालाजी के बाजार, बारिश बन रही बाधा - himachal news

राखी के त्यौहार को एक दिन बाकी है. बाजार में इन दिनों रक्षा बंधन के त्यौहार की धूम है. हालांकि बीते 3 दिनों से ज्वालाजी में हो रही बारिश के चलते दुकानदारों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.

राखियों से सजे ज्वालाजी के बाजार, बारिश बन रही बाधा

By

Published : Aug 13, 2019, 4:03 PM IST

कागड़ा/ज्वालामुखी: रक्षाबंधन को लेकर ज्वालाजी के बाजार भी सज गए हैं. बाजार में इन दिनों रक्षा बंधन के त्यौहार की धूम है. भाई व बहन के इस त्‍यौहार पर दुकानों में बच्‍चों के लिए आकर्षक कार्टून वाली राखियां उपलब्‍ध हैं.

राखियों से सजे ज्वालाजी के बाजार

हालांकि बीते 3 दिनों से ज्वालाजी में हो रही बारिश के चलते दुकानदारों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. राखी के त्यौहार को एक दिन बाकी है, लेकिन अगर बारिश ऐसे ही जारी रही तो दुकानदारों का काफी नुकसान हो सकता है.

वहीं बाजार में मिठाई की दुकानें भी इस त्यौहार के लिए सज गई हैं. स्थानीय मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि वे गुणवत्ता का पूरा ध्यान रख रहे हैं ताकि किसी की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ न हो. उन्होंने बताया कि सारी मिठाइयों को ढ़क कर रखा जा रहा है व बनाते समय पूरी सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़े: हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details