धर्मशाला: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना घर मानते थे, अटल बिहारी वाजपेयी का सपना आज पूरा हुआ है. अटल रोहतांग टनल का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया है. रोहतांग टनल के उद्घाटन का लाइव प्रसारण धर्मशाला के कचैहरी अड्डा में लगाई गई.
बड़ी स्क्रीन पर धर्मशाला की जनता ने अटल रोहतांग टनल का लोकार्पण करते हुए देखा. इस दौरान भाजपा नेताओं सहित शहरवासी मौजूद रहे. जिला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के सपने को उनके शिष्य पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा करके अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन किया है.