कांगड़ा: हिमाचल सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए अटल आदर्श विद्यालय खोलने जा रही है. दो हफ्ते पहले प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इन स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी गई थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर इस साल खुलने वाले स्कूलों की सूची भी जारी कर दी है.
विभाग के मुताबिक इस साल 14 अटल आदर्श विद्यालय खोले जाएंगे, जिसमे जिला कांगड़ा का जवाली क्षेत्र भी शामिल है. ये विद्यालय ज्वाली के तहत पड़ते कोटला कस्बे में खोला जाएगा. कोटला में जमीन चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और जल्द इसका निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार अटल आदर्श विद्यालय में सिर्फ संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को ही एडमिशन मिलेगी. निर्धारित 50 सीटें भरने के लिए अधिक आयु वाले बच्चों को एडमिशन में प्राथमिकता मिलेगी. दाखिले की लिए प्रवेश परीक्षा होगी और इन स्कूलों में शिक्षकों का काडर भी अलग होगा.
इन स्कूलों को 50 लाख रुपये का बजट जारी किया जाएगा. जिसमे स्मार्ट क्लास रूम, आईसीटी लैब, साइंस लैब, डिजिटल लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं होंगी. गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश भर में अटल आदर्श विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई. जिसके तहत कांगड़ा जिला में चार जगह ये स्कूल खोले जाएंगे.
इनमें धर्मशाला, शाहपुर, देहरा और जवाली विधानसभा का चयन किया गया है. वहीं, इस बारे में जवाली के विधायक अर्जुन ठाकुर का कहना है कि ज्वाली विधानसभा के लिए ये गर्व की बात है कि क्षेत्र में आदर्श विद्यालय मंजूर किया गया है. उन्होंने कहा कि जवाली के कोटला में इसे बनाया जाएगा, इसके लिए सही औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाएगा. अर्जुन ठाकुर ने कहा कि जवाली के लिए ये एक मील पत्थर साबित होगा. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.