पालमपुर:सुलह हलके में 17 पेयजल योजनाओं के निर्माण पर 94 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं. यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दी है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सुलह हलके में 'हर घर नल से जल' योजना में 22,915 नल लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक 11,486 नल लगा दिए गए हैं.
विकास की ओर बढ़ रहा है सुलह
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह का विकास प्रगति पर बढ़ रहा है. गांव की खुशहाली और विकास के लिए भी दर्जनों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. सुलह, ठंबा और ननाओं पेयजल के सुधार और विस्तार पर 5 करोड़ 67 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सूलह विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण अभी थमा नहीं है और सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए स्वेच्छा से आगे आना चाहिए.
हिम कड़क प्रजाति के चूजे वितरित किए
विधानसभा अध्यक्ष ने सुलह में पशु पालन विभाग की ओर से लाभार्थियों को हिम कड़क प्रजाति के चूजे भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि इसके मास की गुणवत्ता और इसके उत्पादों में पोषक और औषधीय गुण होने के कारण इसकी मांग अधिक है. उन्होंने कहा कि हिम कड़क का उत्पादन स्वरोजगार से स्वावलम्बन की दिशा में महत्वकांशी परियोजना है.
ये भी पढ़ें:CM ने बिलासपुर में अधिकारियों के साथ की कोविड-19 समीक्षा बैठक, बोले- इस साल कोरोना अधिक घातक