हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने परौर में मेकशिफ्ट अस्पताल का किया दौरा, बांटी ये सामग्री

विपिन सिंह परमार ने मेकशिफ्ट अस्पताल (राधा स्वामी सत्संग) परौर में कोविड वार्डों के लिए वाटर डिस्पेंसर और एलईडी टीवी भेंट किए. साथ ही भविष्य में भी अस्पताल के लिए किसी भी प्रकार की जरूरत को पूरा करने का आश्वासन दिया है. परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल प्रबंधन और प्रदेश के जागरूक लोगों द्वारा सरकार के आदेशों की अनुपालना से संक्रमण के मामलों में कमी आई है.

PALAMPUR
फोटो

By

Published : Jun 7, 2021, 6:28 PM IST

पालमपुर:विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार नेकोरोना जैसी विकट स्थिति में जिला कांगड़ा के पालमपुर में मेकशिफ्ट अस्पताल (राधा स्वामी सत्संग) परौर में कोविड वार्डों के लिए वाटर डिस्पेंसर और एलईडी टीवी भेंट किए. साथ ही भविष्य में भी अस्पताल के लिए किसी भी प्रकार की जरूरत को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

अस्पताल प्रबंधन की बेहतर सुविधाएं

विपिन परमार ने कहा कि परौर में भी राधा स्वामी सत्संग में लगभग 250 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण कर संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में उपचार के लिए सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. साथ ही अस्पताल के बेहतर प्रबंधन और अच्छी देखभाल से लोग ठीक हो रहे हैं. वहीं, अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए वार्ड में ठंडे और गर्म पानी के लिए वाटर डिस्पेंसर, एलईडी टीवी और चाय कॉफी मशीन उपलब्ध करवाई है.

नियमों के पालन से संक्रमण मामलों में कमी

विधान सभा अध्यक्ष ने अस्पताल में तैनात चिकित्सकों, नर्सेज, सफाई कर्मचारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ से भी मुलाकात की, और कहा कि मानवता की सेवा में जिस समर्पण से कार्य कर रहे हैं बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल प्रबंधन और प्रदेश के जागरूक लोगों द्वारा सरकार के आदेशों की अनुपालना से संक्रमण के मामलों में कमी आई है.

वीडियो.

विपिन परमार ने फोन पर जाना कोरोना संक्रमितों का हाल

विपिन सिंह परमार ने फोन के माध्यम से यहां उपचाराधीन मरीजों से बात की और उनका हाल भी जाना, साथ ही अस्पताल में दिए जा रहे उपचार सुविधाओं पर संतोष प्रकट किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लकेर हमेशा सजग रहें और कोरोना नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त आएंगे हिमाचल, पार्टी में नई जान डालने की करेंगे कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details