हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विस अध्यक्ष विपिन परमार ने राहत कार्यों का लिया जायजा, प्रशासन की थपथपाई पीठ - Chief Minister Relief Fund

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सामवार को सुलह के प्रवासी मजदूरों को दी जा रही राहत का जायजा लिया. इस दौरान अध्यक्ष ने प्रदेश के लोगों का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने लोगों से पीएम की अपील का पूरी ईमानदारी से पालन करने का आग्रह भी किया

Chief Minister Relief Fund
मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग देते स्थानीय निवासी.

By

Published : Apr 6, 2020, 10:47 PM IST

पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह हलके के अंर्तगत प्रवासी मजदूरों को दिए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है और इससे सारी दुनिया चिंतित है.

परमार ने कहा कि सरकार के साथ-साथ प्रदेश के लोग भी राष्ट्रीय आपदा में बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं और तन, मन, धन से अपना सहयोग दे रहे हैं. उन्होंने लोगों का इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है. परमार ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री की अपील का लोग पूरी ईमानदारी से पालन कर रहे हैं, जिससे कोरोना को खत्म किया जा सकता है. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से प्रवासी लोगों की सहायता के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों की सराहना की.

विधानसभा अध्यक्ष को सहयोग राशि का चैक देते हुए.

इस दौरान विपिन ने कहा कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह सकेगा. उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों का कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details