पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह हलके के गढ़, दाटी और खडूहल में 2 करोड़ 62 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियजोनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुलह विधान क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किए गए हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गढ़ में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विज्ञान भवन का शिलान्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्तरोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ का शुभारंभ किया. उन्होंने 25 लाख से संपर्क मार्ग केदारा से दाटी वाया फुलबाड़िया बस्ती का लोकार्पण, 72 लाख से बनने वाले पशु चिकित्सालय भवन का शिलान्यास और 15 लाख से निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र भवन खडूहल का लोकार्पण किया.
गढ़, दाटी और खडूहल में लोगों को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सुलह विधान क्षेत्र में विकास के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये गये हैं. उन्होंने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र में हर पंचायत में पांच बड़े कार्य आरम्भ करने के लिये ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को लक्ष्य दिया गया है. आज विभिन्न शिलान्यासों और उद्घाटनों के माध्यम से इन क्षेत्रों के लोगों की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया गया है.
गढ़ क्षेत्र में पेयजल सुधार के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत कर ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उठाऊ सिंचाई योजना गढ़ के निर्माण पर 5 करोड़ 11 लाख व्यय किये जा रहे हैं और इससे 250 हेक्टेयर क्षेत्र भूमि की सिंचाई होगी. उन्होंने कहा कि पेयजल योजना डरोह गढ़ में नए ओवरहेड टैंक और 12 किलोमीटर में नई पाइप लाइन बिछाने पर डेढ़ करोड़ रुपये व्यय किये गए हैं और हर घर नल योजना में भी इस क्षेत्र में 200 नये नल लगाये गये हैं.