पालमपुर:विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पालमपुर विधान सभा क्षेत्र को लाखों की सौगातें दीं. इस दौरान विपिन सिंह परमार ने कहा के कहा कि 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना कुरल सिहोटू और मरहूं का निर्माण किया जा रहा हैं, जिसमें टैंकों के निर्माण के अलावा पेयजल वितरण प्रणाली का सुधार करने साथ 500 नए नल भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुरल, रक्कड़ और सिहोटू में पेयजल सुधार के लिये 15 लाख रुपये से ट्यूबवेल स्थापित किया गया है और इसका लाभ आम आदमी को प्राप्त हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये उठाऊ सिंचाई योजना कुरल के कमान क्षेत्र के विकास के लिये 1 करोड़ 20 लाख से आरसीसी कुहल का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सजग रहने और इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जरूरत है.
कुरल हेल्थ सब सेंटर में भी वैक्सीनेशन की सुविधा देने पर जोर