हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर: विपिन सिंह परमार ने सामुदायिक केंद्र का किया लोकार्पण, क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगातें - कुरल में पंचवटी वाटिका

पालमपुर में विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने रविवार को ग्राम पंचायत कुरल में 5 लाख से निर्मित सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण किया इसके अलावा उन्होंने पर्यटन विभाग से कुल देवता मंदिर ठंबा महादेव के 5 लाख से सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया.

vipin singh parmar
विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

By

Published : Apr 18, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 5:35 PM IST

पालमपुर:विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पालमपुर विधान सभा क्षेत्र को लाखों की सौगातें दीं. इस दौरान विपिन सिंह परमार ने कहा के कहा कि 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना कुरल सिहोटू और मरहूं का निर्माण किया जा रहा हैं, जिसमें टैंकों के निर्माण के अलावा पेयजल वितरण प्रणाली का सुधार करने साथ 500 नए नल भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुरल, रक्कड़ और सिहोटू में पेयजल सुधार के लिये 15 लाख रुपये से ट्यूबवेल स्थापित किया गया है और इसका लाभ आम आदमी को प्राप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये उठाऊ सिंचाई योजना कुरल के कमान क्षेत्र के विकास के लिये 1 करोड़ 20 लाख से आरसीसी कुहल का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सजग रहने और इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जरूरत है.

वीडियो.

कुरल हेल्थ सब सेंटर में भी वैक्सीनेशन की सुविधा देने पर जोर

विपिन सिंह परमार ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सुलाह हलके में सभी पीएचसी स्तर पर कोरोना वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने कहा कि कुरल हेल्थ सब सेंटर में भी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

वीडियो

कुरल में पंचवटी वाटिका की घोषणा

विधान सभा अध्यक्ष ने कुरल में पंचवटी वाटिका, ठंबा महादेव मंदिर में शेड बनाने को पांच लाख और पंचायत घर के लिये पांच लाख देने की घोषणा की. इससे पहले ग्राम पंचायत कुरल की प्रधान रजनी देवी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पंचायत में सामुदायिक केंद्र के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया. इसके अलावा कुल देवता मंदिर ठंबा के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन के लिए आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें:प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर और किले जनता के लिए 15 मई तक बंद, ASI ने दिए आदेश

Last Updated : Apr 18, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details