धर्मशाला: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार मुख्यातिथि होंगे.
जानकारी देते हुए डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार 26 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे शहीद स्मारक में माल्यार्पण के बाद प्रातः 11:02 बजे पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स की प्लाटूनों द्वारा शानदार मार्च पास्ट निकाला जाएगा.