पालमपुर:सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने दरंग, धोरण और घनैटा पंचायतों में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि खरौठ, कबरियां, घनैटा एवं 61 मील गावों को आपस में सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा. इस सड़क के निर्माण के लिये साढ़े 3 करोड़ रुपये का प्राकलन बनाकर स्वीकृति के लिये सरकार को भेजा गया है. परमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लगभग सारे कार्य बंद पड़े रहे. उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास कार्याें को फिर से गति देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए.
तीन किलोमीटर पैदल चले अध्यक्ष
विपिन परमार ने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यों को गति देने के लिए वे स्वयं प्रत्येक विकास कार्यों की प्रगति का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने संबंधित विभागों को सभी विकास योजनाओं को समयबद्ध तैयार करने के आदेश जारी किये, ताकि लोगों को इनका लाभ प्राप्त हो सके. विधान सभा अध्यक्ष ने आज लगभाग 3 किलोमीटर पैदल सफर तय कर विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने ताल खड्ड पर डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के कार्य का निरीक्षण किया.