पालमपुर/कांगड़ा: विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि सुलह विधानसभा क्षेत्र की 14 पंचायतों के 27 गांवों के लिए 5 करोड़ की लागत से 33/11 केवी सब स्टेशन निर्मित किया जा रहा है. इन पंचायतों में बलोटा, पुड़बा, घराणा, क्यारवां, चौकी, नौरा, मरहूं, मलकेहड़, जमूला, गढ़ बस्ती, ढाटी, सांबा, मुंढ़ी और बलोह शामिल हैं.
नागणी में बनेगा 33 KV विद्युत सब स्टेशन, 14 पंचायतों में दूर होगी बिजली की समस्या - बेसहारा पशुओं की समस्या
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि सुलह हलके की 14 पंचायतों के 27 गांवों में बिजली के सुधार के लिए 5 करोड़ की लागत से 33/11 केवी सबस्टेशन निर्मित किया जा रहा है. सुलाह विधानसभा क्षेत्र में 125 पशुओं को रखने के लिए मरूहूं के नागणी में गौसदन बनाया गया है.
![नागणी में बनेगा 33 KV विद्युत सब स्टेशन, 14 पंचायतों में दूर होगी बिजली की समस्या Nagni substation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7505167-265-7505167-1591448070581.jpg)
सब स्टेशन बनने से इन पंचायतों में बिजली की समस्या का समाधान होगा. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलाह विधानसभा क्षेत्र में 125 पशुओं को रखने के लिए मरूहूं के नागणी में गौसदन बनाया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से बेसहारा पशुओं की समस्या बार-बार उठाई जाती रही है. ऐसे बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए सरकार ने प्रदेश में गौसदन बनाने का फैसला लिया है.
इसी कड़ी में मरहूं में बड़ा गौसदन बनाया गया है. इस गौसदन पर लगभग 33 लाख रुपये व्यय किये जा चुके हैं. गौसदन के विकास और अन्य सुविधाओं के लिए मनरेगा, वाटरशेड इत्यादि में 45 लाख रुपये व्यय करने का प्रावधान किया गया है.