ज्वालामुखी:विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र का विधिवत रूप से अष्टमी पूजन किया गया. इसके साथ ही ज्वालामुखी मंदिर में पुजारी निरंतर विश्व कल्याण और वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए हवन, यज्ञ व पूजा पाठ करेंगे. दुनिया में कोरोना से बचने के लिए सभी धार्मिक स्थलों को आम जनता व श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. इसी तरह मां ज्वाला की भी बंद कपाट में पांच पहर की आरती पुजारी द्वारा विधिवत रूप से की जा रही है.
ज्वालामुखी में हुआ अष्टमी पूजन हवन-यज्ञ, विधिवत हो रही पांच पहर की आरती
ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र में विधिवत रूप से अष्टमी पूजन किया गया. मंदिर में सिर्फ कर्मचारी व सुरक्षा बल तैनात है. मंदिर के कपाट अनिश्चितकालीन तक बंद किए गए हैं. विश्व कल्याण व कोरोना महामारी से विश्व शांति के लिए मंदिर के हवन कुंड में निरंतर पुजारियों द्वारा आहुति डाली जाएगी.
मंदिर में सिर्फ कर्मचारी व सुरक्षा बल तैनात हैं. मंदिर के कपाट अनिश्चितकालीन तक बंद किए गए हैं. पुजारी सौरभ शर्मा ने बताया कि अष्टमी के दिन विधिवत रूप से माता की पूजा-अर्चना की गई. विश्व कल्याण व कोरोना महामारी से विश्व शांति के लिए मंदिर के हवन कुंड में निरंतर पुजारियों द्वारा आहुति डाली जाएगी.
एसडीएम अंकुश शर्मा ने भी सभी को नवरात्र अष्टमी की शुभकामनाएं दी और बताया कि वैश्विक महामारी से बचने के लिए आज से हवन यज्ञ अनुष्ठान व मंत्रोंच्चारण शुरू किया गया है, जिससे पूरे विश्व मे जल्दी ही शांति कायम हो सके.