पालमपुर:भारतीय मजदूर संघ से संबंधित आशा वर्कर का त्रैवार्षिक पहला दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार को फतेहपुर के एक निजी स्कूल में हुआ. जिसका शुभारंभ भारतीय मजदूर संघ प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता में हुआ. दो दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन का समापन रविवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल करेंगे.
मदन राणा ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ देश का ही नहीं विश्व का एक श्रमिक संगठन जो कि गैर राजनीतिक है. संघ केवल श्रमिकों के हितों की लड़ाई लड़ता है और समय-समय पर कर्मचारियों व मजदूरों की मांगों को लेकर आंदोलन भी करता है.