धर्मशाला - हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष अरूण धूमल को नियुक्त किया गया है. इससे पहले दो साल तक लोढ़ा समिति की सिफारिशो के तहत एचपीसीए ने काम किया. वहीं, इससे पहले अनुराग ठाकुर लंबे समय तक एचपीसीए के पद पर अध्य्क्ष रहे.
ईटीवी से खास बातचीत में अरुण धूमल ने कहा कि एचपीसीए का अध्यक्ष का पद बहुत बड़ी चुनौती है. अनुराग ठाकुर ने इसे बड़ी ऊंचाई तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि आज प्रतिभा को निखराने का काम करना होगा.
वहीं, एचपीसीए के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका को लेकर अरुण धूमल ने कहा कि गौतम ठाकुर ने एचपीसीए के पद पर अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश दो साल पहले आया था और हमारे सदस्य अयोग्य हो गए थे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मामला चलने के बाद बीसीसीआई ने अपना संविधान बदला और राज्यों को भी दिशा निर्देश दिए कि वे अपने संविधान में बदलाव करे. इसके तहत चुनाव प्रकिया की गई. उन्होंने कहा कि दिशा निदेर्शों के तहत हमने अपना चुनाव करवाया है.