पालमपुरःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है. मनोरंजन के पौराणिक तरीके से लोगों को संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है.
कलाकार लोगों से खुद व अपने परिवार को बचाने की कर रहे अपील
जिला प्रशासन कांगड़ा ने पहल करते हुए लोक कलाकारों से कोरोना संक्रमण के बारे जागरूकता कार्यक्रम आरम्भ किया. कलाकार गांव-गांव जाकर लोगों को कर्फ्यू में ढील के समय कोरोना संक्रमण से बचने के बारे जागरूक कर रहे हैं. गांव के चौक-चौराहे, बाजार में एक-एक व्यक्ति को जागरूक कर रहे हैं. कलाकार लोगों को डबल मास्क पहनने, एक-दूसरे से दूरी रखने, बिना कार्य घरों से नहीं निकलने और खुद व अपने परिवार को बचाने की अपील कर रहा है.
लोगों को कोविड से बचने के बताए जा रहे उपाय
उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कांगड़ा जिला में कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है और जनमानस को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान को अब शहरों से गांव की ओर मोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा कोरोना संक्रमण के मामले पहले से कम हुए हैं लेकिन अभी भी लोगों को कोविड संक्रमण से बचने के लिए सभी उपाय जारी रखने चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को विभिन्न माध्यमों से कोविड से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं.
लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाने की अपील
उपायुक्त ने लोगों से खांसी, जुकाम, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट करवाने की अपील की ताकि प्रारंभिक स्तर पर ही संक्रमण का पता लगाया जा सके और उसका समय पर उपचार संभव हो सके.
ये भी पढ़ेंः-कोरोना ने बदल दिए अंतिम संस्कार के नियम, अपने भी बना रहे दूरी