हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डाढ़ के पास चामुंडा में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था: सीएमओ कांगड़ा - CMO Kangra on corona update

कोरोना के नए मामले आने के बाद जिला में कोविड केयर सेंटर में बेड की संख्या बढ़ा रहे हैं. इसके लिए 100 बेड लिए हैं और यह सुविधा डाढ़ के पास चामुंडा में स्थापित की जा रही है.

CMO Kangra
सीएमओ कांगड़ा

By

Published : Jun 24, 2020, 4:25 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में पिछले दस दिनों में कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से अधिकतर दिल्ली, एनसीआर, गुरुग्राम की ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं. जिला में अब तक सामने आए 208 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से किसी को भी वेंटीलेटर की जरूरत नहीं पड़ी है. जिला में राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है. यह बात सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने प्रेसवार्ता में कही.

सीएमओ ने आम जनता को आगाह किया कि क्वारंटाइन नियमों का पालन करें, क्योंकि यह आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि नियमों की अनुपालना सख्ती से न करने पर महानगरों जैसी स्थिति यहां भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि 1 जून के बाद जिला में 106 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं. 10 दिनों तक कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड सेंटर में रखा जाता है. इस दौरान मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव ना आने पर उसे 5 दिन और रखकर फिर से टेस्ट किए जाते हैं.

वीडियो.

वहीं, सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि पिछले दस दिनों में जिला में 69 नए कोरोना के मामले आए हैं, जिनमें से 99 फीसदी लोग दिल्ली, एनसीआर और गुरुग्राम की ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं. रिकवरी रेट जिला कांगड़ा का राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर बेहतर है.

कोरोना के नए मामले आने के बाद जिला में कोविड केयर सेंटर में बेड की संख्या बढ़ा रहे हैं. इसके लिए 100 बेड लिए हैं और यह सुविधा डाढ़ के पास चामुंडा में स्थापित की जा रही है. बता दें कि जिला में मंगलवार को 14,378 सैंपल लिए हैं और जिला में प्रतिदिन सैंपल लेने का आंकड़ा 400 से 500 है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, जिला में 208 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details