कांगड़ा: सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में होगी. हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा जिले के युवाओं के लिए सेना में खुली भर्ती 14 से 28 फरवरी तक चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में हुई थी. भर्ती की लिखित परीक्षा 30 मई 2021 को होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को हो रहा है. सभी अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े चार बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को कहा गया है.
केंद्रीय विद्यालय योल में सोल्जर जनरल ड्यूटी ट्रेड के रोल नंबर 1000 से 1638, आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में सोल्जर जनरल ड्यूटी ट्रेड के रोल नंबर 1639 से 2475 और आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में ही ट्रेड सोल्जर क्लर्क/एस के टी के रोल नंबर 47001 से 47201 की परीक्षा होगी.
बता दें कि सभी उम्मीदवारों को विशेष रूप से कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवा कर तीन दिन पहले की रिपोर्ट साथ में रखनी है या फिर कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का पहले डोज की सर्टिफिकेट अपने साथ अवश्य लेकर आना है. वहीं, सभी उम्मीदवार क्लिपबोर्ड, नीला और काला बॉल पेन, अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, फेस मास्क, हैंड ग्लव्स एवं हैंड सैनिटाइजर परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर आएं. मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और उसके जैसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में लाना वर्जित है.