हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की अनदेखी पड़ी भारी: निजी स्कूल की 9वीं-10वीं की मान्यता रद्द - स्कूल की मान्यता रद्द

कोरोना वायरस को लेकर स्कूल -कॉलेज बंद हैं, लेकिन कागंड़ा के देहरा में सर्वोदय मॉडल स्कूल परीक्षा ले रहा था.शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने 9वीं व 10वीं की 2020 -2021 की मान्यता रद्द कर दी.

Validation of Sarvodaya Model School Dehra canceled
सर्वोदय मॉडल स्कूल परीक्षा ले रहा था

By

Published : Mar 21, 2020, 9:27 AM IST

देहरा/ज्वालामुखी :जहां एक तरफ कोरोनावायरस के चलते पूरे देश भर में सतर्कता बरती जा रही है. पूरा देश इस समय कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर हैं. स्कूलों को एहितयात के तौर पर शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया. सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाएं तक रद्द कर दी हैं, लेकिन कांगड़ा जिले के देहरा में एक निजी स्कूल में छात्रों की परीक्षा ली जा रही थी. कुछ दिनों से इसकी शिकायत प्रशासन को मिल रही थी.

इसको लेकर शिकायत एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने शिक्षा सचिव से की थी. इसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी. फिलहाल 9वीं व 10वीं कक्षा की 2020 -2021 के लिए मान्यता रद्द की गई है. 31 मार्च के बाद से इस स्कूल के पास मान्यता नहीं रहेगी. स्कूल अपनी मनमर्जी से बच्चों की परीक्षा ले रहा था.

वीडियो

वहीं, एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने बताया शिक्षा सचिव व स्कूल शिक्षा बोर्ड से आग्रह किया है कि स्कूल की पूर्णतः मान्यता रद्द की जाए. एसडीएम देहरा ने 16 मार्च व 20 मार्च को इस स्कूल का दौरा कर शिकायत शिक्षा सचिव को भेजी थी.

भारी पड़ गई गलती
एसडीएम ने शिक्षा बोर्ड सचिव से यह मांग की है कि उक्त स्कूल लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहा है और इसकी मान्यता पूर्ण तौर पर रद्द की जाए, इसी कारण इसकी मान्यता समाप्त करने की सिफारिश भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details