देहरा/ज्वालामुखी :जहां एक तरफ कोरोनावायरस के चलते पूरे देश भर में सतर्कता बरती जा रही है. पूरा देश इस समय कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर हैं. स्कूलों को एहितयात के तौर पर शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया. सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाएं तक रद्द कर दी हैं, लेकिन कांगड़ा जिले के देहरा में एक निजी स्कूल में छात्रों की परीक्षा ली जा रही थी. कुछ दिनों से इसकी शिकायत प्रशासन को मिल रही थी.
इसको लेकर शिकायत एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने शिक्षा सचिव से की थी. इसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी. फिलहाल 9वीं व 10वीं कक्षा की 2020 -2021 के लिए मान्यता रद्द की गई है. 31 मार्च के बाद से इस स्कूल के पास मान्यता नहीं रहेगी. स्कूल अपनी मनमर्जी से बच्चों की परीक्षा ले रहा था.