हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने देहरा बीजेपी से ली कोरोना संक्रमण से बचाव के कार्यों की ली जानकारी

वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स के राज्य मंत्री और हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने देहरा भाजपा मंडल के भाजपा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना संक्रमण से बचाव और राहत कार्यों व सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की.

anurag thakur latest news, अनुराग ठाकुर की लेटेस्ट न्यूज
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने देहरा बीजेपी से ली कोरोना संक्रमण से बचाव के कार्यों की ली जानकारी

By

Published : Apr 30, 2020, 10:57 AM IST

देहरा: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरा भाजपा पदाधिकारियों से की बातचीत की. मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना संक्रमण के बचाव एवं राहत कार्यों की ली जानकारी. वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.

वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स के राज्य मंत्री और हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने देहरा भाजपा मंडल के भाजपा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना संक्रमण से बचाव और राहत कार्यों व सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की.

वीडियो.

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे. आजकल भाजपा के नेता पूरे देश में अपने कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करोना महामारी से निपटने के लिए तैयारियों एवं आम जनमानस को अलग-अलग रूपों में दी जाने वाली राहत के बारे में अवगत कराया.

अनुराग ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस जानलेवा बीमारी का स्वंय बचाव करें. छह महीने तक घर से बाहर निकलते समय मुंह पर कपड़ा बांधे, किसी से हाथ न मिलाएं एवं जरूरी ऐहतिहात बरतें. केंद्र सरकार प्रदेश एवं दूसरे राज्यों को हरसंभव सहायता कर रही है.

डॉ. सुकृत सागर ने बात करने पर बताया कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडल स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा करोना महामारी से निपटने के लिए व आम जनमानस को इस संबंध में राहत देने के लिए , जागरूक करने के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details