धर्मशाला: भारत और साउथ अफ्रीका की बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच धर्मशाला एचपीसीए मैदान में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है और मैदान में तैयारियां जोरों शोरों से चली हुई है. एक तरफ जहां मैच की तैयारियां जोरों से चली हुई हैं तो एक तरफ एचपीसीए की साइट पर अभी भी अनुराग ठाकुर ही एचपीसीए अध्यक्ष हैं. 2015-16 के बाद एचपीसीए की वार्षिक रिपोर्ट भी वेबसाइट में अपलोड नहीं की गई है.
HPCA की वेबसाइट पर अभी भी अनुराग ठाकुर ही अध्यक्ष, अरुण धूमल ने दी सफाई - अरुण धूमल
एक तरफ जहां मैच की तैयारियां जोरों से चली हुई हैं तो एक तरफ एचपीसीए की साइट पर अभी भी अनुराग ठाकुर ही एचपीसीए अध्यक्ष हैं. 2015-16 के बाद एचपीसीए की वार्षिक रिपोर्ट भी वेबसाइट में अपलोड नहीं की गई है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज के 15 सितंबर को धर्मशाला में होने वाले पहले मैच को लेकर कोई भी जानकारी साइट पर उपलब्ध नहीं है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को धर्मशाला में होने वाले मैच को लेकर एचपीसीए की साइट पर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही. एचपीसीए कमेटी के अंतरिम सदस्य अरुण धूमल ने कहा कि लोढा समिति की सिफारिशों के बाद कोई भी वर्तमान में एचपीसीए का अध्य्क्ष नहीं है. उन्होंने कहा कि वेबसाइट को जल्द दुरुस्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: आर्मी रे एक जवाने अपनी 10 वर्षीय बच्चीया पर चाकू ने कीतया हमला