हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 हटने पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, कहा- बौखलाए पाकिस्तान को कोई नहीं दे रहा तवज्जो

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटने की जमकर तारीफ की है. वित्त राज्य मंत्री का कहना है कि अनुच्छेद 370 हटने से पूरे भारतवर्ष में हर्ष है. जम्मू-कश्मीर की जनता भी केंद्र सरकार के इस निर्णय से खुश है.

अनुराग ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री

By

Published : Sep 23, 2019, 2:13 PM IST

नुरपूर: वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नुरपूर दौरे के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अंग होने के बाद भी विकास की मुख्यधारा से पिछड़ा हुआ था और वहां की जनता को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इसका मुख्य कारण इस राज्य में अनुच्छेद 370 और 35 ए थी, लेकिन अब देश के साथ जम्मू कश्मीर का भी एक समान विकास होगा.

वीडियो.

वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए का दंश बर्षों से झेल रहा था, जिसे केंद्र सरकार ने खत्म कर घाटी में विकास के द्वार खोले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा घाटी के लोगों ने कई दशकों तक झेला, लेकिन अब इस त्रासदी से जम्मू कश्मीर की आवाम को मुक्ति मिल गई है. क्षेत्र में निवेश और उद्योग लगने से यहां का विकास होगा. केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में चालीस हजार निर्दोष लोगों की जान के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं होने का नारा दिया था. साल 2011 में जब वो 75 हजार युवाओं के साथ श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराने आये तो नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार ने उन्हें झंडा लहराने के लिए मना किया था, लेकिन आज इससे मुक्ति मिल चुकी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद राज्य में शांति है. बौखलाया हुआ पकिस्तान पूरी दुनिया में जगह-जगह घूम रहा है, लेकिन उसे कोई तवज्जो नहीं दे रहा है और पूरी दुनिया में आज पकिस्तान अलग-थलग पड़ चुका है. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व अगर भारत के साथ है, तो उसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत नेतृत्व का होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details