धर्मशाला: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कांगड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने जिले के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत नारी घाटी, अमरोह और रिड़ी कुठेड़ा ग्राम पंचायतों में स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर की उपस्थिति में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ठाकुर ने कहा कांग्रेस झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में तो आई है, लेकिन अब यह कांग्रेस की गले की फांस बनती जा रही है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभा को संबधोति करते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से देशवासी अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं. पीएम मोदी के साथ क्यों सुरक्षित महसूस करते हैं? क्योंकि यूपीए की सरकार के समय जब 26/11 का हमला हुआ, कुछ नहीं किया. कांग्रेस मूकदर्शक बन कर बैठी रह गई, लेकिन अब भारत मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहता है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के समय केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश की हर संभव सहायता की और आगे भी करेगी. क्योंकि पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं. उन्होंने सुक्खू सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठी गारंटियों का सहारा लेकर सत्ता में तो आ गई, लेकिन अब यह गारंटियां कांग्रेस के गले की फांस बन गई हैं.